रुद्रपुर। गर्मियों के मद्देनजऱ विद्युत आपूर्ति को लेकर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में क्षेत्र की बढ़ती बिजली जरूरतों, उपभोक्ताओं की समस्याओं और समाधान की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई। विधायक अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर, जो औद्योगिक राजधानी के रूप में विकसित हो चुका है, यहां आबादी में तेजी से वृद्धि हुई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए नए बिजलीघर की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके को नया बिजलीघर उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में विधायक ने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि रुद्रपुर में इंसुलेटेड वायर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके और करंट से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सके।
इसके साथ ही विधायक ने उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए जहां बिजली का लोड अधिक है, लेकिन अभी भी कम केवी के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर जल्द से जल्द उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएं, ताकि गर्मियों में बार-बार बिजली बाधित न हो। विधायक ने कहा, ‘इस समय गर्मी का सीजन चरम पर है, विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहकर कार्य करना होगा। कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र सुचारु किया जाए।
बैठक में एसडीओ अंशुल मदान, एसडीओ प्रकाश शाह, संजय कुमार, जेई कुलदीप, जेई सुभाष शर्मा, पारुल चौधरी, जेई कुशवाहा, शुभम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, रुद्रपुर ग्रामीण को जल्द मिलेगा नया बिजलीघर, पढ़ें खबर..
