प्रदेशभर में समाज कल्याण शिविर लगाने के दिये निर्देश
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आपसी समन्वय और सकारात्मक सोच से काम करना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर आधारित है। उन्होंने धारा 370 हटाने और समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। प्रदेश के 95 ब्लॉकों और 105 नगर निकायों में शीघ्र ही समाज कल्याण व अन्य योजनाओं के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनसे पहले पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सभी पात्र लोगों को पेंशन, छात्रों को छात्रवृत्ति, हर घर नल व जल, और कुपोषण दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, सड़क मरम्मत और रोजगार शिविर आयोजित करने पर भी जोर दिया।

बैठक से पहले उपाध्यक्ष कर्णवाल ने आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया और दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नई थैरेपी इकाइयों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हज कमेटी अध्यक्ष अतीक अहमद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने किया।