न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। व्यापार मंडल की अगवाई में टुकटुक विक्रेताओं ने आरटीओ से मुलाकात की और कहा की शासन द्वारा टुकटुक खरीदार के लिए जो नया नियम बनाया है उसमें अब गरीब व्यक्ति टुकटुक खरीद कर नया रोजगार नहीं कर पाएगा क्योंकि पहले के मुकाबले अब 5 गुना से भी ज्यादा टैक्स निर्धारण कर दिया गया है जो कि सरासर गलत है,व्यापारियों ने यह भी कहा कि इस नई प्रणाली से जो भी टुकटुक का कारोबार कर रहें है उनका कारोबार चौपट हो गया है, जिसका टुकटुक कारोबारी विरोध करते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में आज अनेको टुकटुक का व्यापार करने वाले व्यापारी आरटीओ मोहित कोठारी से मिले, व्यापारियों ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा टुकटुक खरीदार से पूर्व में एक वर्ष का टैक्स वसूला जाता था लेकिन अब 15 वर्षों के लिए टैक्स वसूला जा रहा है जबकि टुकटुक दो या तीन वर्ष तक ही चलता है इसके बाद टुकटुक खऱाब हो जाता है। पूर्व में परिवहन विभाग द्वारा लगभग प्रत्येक नए टुकटुक पर 3000 टैक्स के रूप में वसूला जाता था अब लगभग 18000 रुपए विभाग द्वारा कर दिया गया है जिससे कि अब टुकटुक की बिक्री बिल्कुल बंद हो गई है जिससे टुकटुक का कारोबार करने वालो की हालत खराब हो रही है और व्यापार बंदी के कगार पर है।

व्यापारियों ने यह भी कहा कि उन्हें संज्ञान में आया है कि टुकटुक का टैक्स राज्य के विभिन्न नगरों में अलग-अलग वसूला जा रहा है सबसे ज्यादा टैक्स उधम सिंह नगर में लिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में टुकटुक पर टैक्स शून्य है जो की बहुत बड़ा परेशानी का सबक बन रहा है राज्य सरकार को भी उत्तराखंड में जीरो टैक्स कर देना चाहिए।

आरटीओ कोठारी ने कहा कि वह भी पिछले कई दिनों से देख रहे हैं कि विभाग में टुकटुक की बिक्री शून्य हो गई है जिससे कि विभाग को भी चिंता है उन्होंने इस मामले में सीनियर अधिकारियों को संज्ञान में लेने की बात की कही व साथ ही समस्या का समाधान किए जाने का भी आश्वासन दिया व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, पवन गाबा, रमेश कालड़ा, जसवंत सिंह, परम प्रताप सिंह, सुखविंदर सिंह,जगदीश दास, प्रदीप कुमार, शिशुपाल, दीपक सुधा सहित अनेको व्यापारी थे।