न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –आज प्रातः नैनीताल हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल थी। इस भीषण सड़क हादसे पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवार को सांतावना दी। आज प्रातः नैनीताल हाइवे पर एक गति से आ रही कार ने टुकटुक में टक्कर मार दी थी। जिसमें भूरा रानी निवासी गर्भवती महिला ज्योति समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।m पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची तो तमाम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और गहरा दुख जताया।शोक व्यक्त करने वालों में विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,पूर्व मेयर रामपाल सिंह ,अनिल चौहान, अनिल शर्मा ,सीपी शर्मा, सुरेश कोली, नेत्रपाल मौर्य ,विनय बतरा ,धीरेंद्र मिश्रा, किरण विर्क, सुशील यादव, उमर अली ,परवेज कुरैशी, सोनू अनेजा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे। इस दौरान एसएसपी ,एसडीएम ,तहसीलदार और कोतवाल भी मौजूद थे। पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।