24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

Rudrapur: लापता युवतियों की बरामदगी को लेकर कैंप थाने में धरना…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- लगभग 15 दिन पूर्व घर से अचानक लापता हुई दो युवतियों की बरामदगी की मांग को लेकर आज हिंदूवादी संगठनों  ने ट्रांजिट कैंप थाने में धरना दे दिया। आक्रोशित लोगों को कहना था कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें ढूंढ नहीं पाई है ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर दोनों बहनों को नहीं बरामद किया गया तो समस्त हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग हल्ला बोल कर कैंप थाने का घेराव करेंगे। गौरतलब है कि 19 जुलाई को  केंप निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय और 20 वर्षीय बेटियां अचानक घर से लापता हो गई दोनों सगी बहनें हैं ।पुलिस ने इस मामले में 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया था।

add:

जिसने बताया गया था कि भूत बंगला निवासी एक युवक दोनों बहनों को ले गया है और दो अन्य युवकों के साथ है। उनमें से एक युवक ने उसकी एक बेटी को सिम दिया था जिससे वह फोन पर बात करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अब तक दोनों बहनों को बरामद नहीं कर पाई। आज दर्जनों लोगों ने कैंप थाने का घेराव किया। उनका कहना था की इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें तलाश नहीं पाई ।जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है ।उन्होंने जल्द दोनों बहनों की बरामदगी की मांग की है। इस दौरान सुल्तान सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुदेश दास गुप्ता, शुभम पाल ,यश चौहान, मनीष कश्यप, राकेश कश्यप ,सतीश दिवाकर, रमेश पाल ,चंदन सिंह, नन्हे चौहान, उमेश चंद्र ,मयंक, अजय अग्रवाल ,वीरेंद्र यादव, समर्थ मिश्रा ,गुरविंदर सिंह ,सुधीर देवल समेत बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर