न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। स्व. शशिवाला गगनेजा जी के भोग और रस्म पगड़ी के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित अनंत प्रेम आश्रम (श्री नंगली साहब कुटिया) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य एस के मित्तल, अर्जुन गुप्ता, देवीशंकर अग्रवाल, वरिंदर जिंदल, पवन अग्रवाल, और विजयभूषण जी ने परिवार के सदस्यों खैराती लाल गगनेजा, सन्नी गगनेजा, गौरव संजीव, और सुभाष गगनेजा को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर नेत्रदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
समारोह में विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, और शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सुभाष खंडेलवाल, चंदर अरोड़ा, राजेश विष्णु बंसल, शिवकुमार, सुरेंद्र ग्रोवर, महेश बब्बर, बलदेव डाबर, बजरंग लाल, मनीष गगनेजा, शरणजीत, भारत आशु गुंबर, करणवीर, विकास बटला, और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। साथ ही, ‘सोचो डिफरेंट’ संस्था के संदीप चावला, विकास भूसरी सहित अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे।