9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Rudrapur: तीन वर्षीय मासूम की टैंक में डूबने से मौत… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में नाना के घर आए तीन साल के बच्चे की निर्माणधीन मकान में बने पीट में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने मकान स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, सुदंरपुर दिनेशपुर निवासी 3 वर्षीय आशु पुत्र उत्तम मंडल सुदंरपुर स्थित आंगनवाड़ी जाता था। आशु के मौसा तपस ने बताया कि दो दिन पूर्व आशु अपने मां के साथ अपने नाना के घर शिव नगर ट्रांजिट कैंप आया था। शुक्रवार दोपहर को आशु घर के बाहर ही खेल रहा था। इस बीच आशु अचानक गयब हो गया। करीब दो बजे से परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया।

करीब साढ़े चार बजे परिजनों पास के प्लॉट में निर्माणधीन मकान पर गए। यहां वह पीट के अंदर मिला। उसके पुरंत बाहर निकाल जिला अस्पताल लेकर जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि करीब चार साल से यहां पीट बनाया गया था। अकसर बारिश का पानी पीट में भर जाता है।

मकान स्वामी ने पीट बनाकर ऐसे की छोड़ दिया और उसे उपर से ढका भी नहीं। आरोप था कि अगर पीट पर पहले ढक्कन लगा दिया जाता तो यह घटना घटित नहीं होती। वहीं आशु की एक बड़ी बहन है, जोकि स्कूल जाती है। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन पंडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर