न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -आज सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित हुए। जिसमें छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी, लेकिन छात्र भी इस बार अव्वल रहे। उन्होंने भी कठिन परिश्रम और मेहनत के बलबूते एक मुकाम हासिल किया। शहर के विभिन्न विद्यालयों में रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में आर ए एन पब्लिक स्कूल बिलासपुर के छात्र सक्षम मिश्रा ने कक्षा 12 में 91% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा के पुत्र ने इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा दी और अव्वल नंबरों से वह उत्तीर्ण हुए।

उनकी सफलता से परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने भी सक्षम को शुभकामनाएं दी। सक्षम ने बताया की माता-पिता के लगातार प्रोत्साहन और शिक्षकों के दिशा निर्देशों के अनुसार वह अपनी पढ़ाई पर लगातार ध्यान देते रहे ।

अपनी सफलता से प्रफुल्लित सक्षम ने बताया कि वह आगे चलकर बड़ों के आशीर्वाद से एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।