न्यूज प्रिन्ट, सितारगंज। केंद्रीय कारागार में तत्कालीन आईपीएस किरण बेदी की संस्था फाउंडेड इंडिया विजन फाउंडेशन के माध्यम से जेल रेडियो रूम स्थापित किया गया हैं। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संस्था की डायरेक्टर मोनिका धवन, जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने किया। जेल रेडियो रूम के माध्यम से बंदियों से एक बेहतर संवाद स्थापित किया जाएगा। प्रतिदिन प्रेरणादायक पॉडकास्ट, रेडियो मिर्ची, बंदियों की फरमाइश के अनुसार विभिन्न प्रकार के गाने और अदालत के दिशा निर्देशों की जानकारी मिल सकेगी।
सिडकुल स्थित केंद्रीय कारागार में विचाराधीन और आजीवन कारावासी सजा भोग रहे हैं। इसी जेल में संपूर्णानंद शिविर भी संचालित है। जिसमें पक्के कैदियों को कृषि कार्य के लिए खेतों में विचरण का अधिकार हैं। जो इस जेल को एशिया स्तर पर अग्रणी बनाता हैं। संस्था इंडिया विजन फाउंडेशन की डायरेक्टर मोनिका धवन केंद्रीय कारागार पहुंची। उन्होंने कैदियों में सुधार, पुनर्वास के लिए जेल रेडियो रूम स्थापित किया। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पूर्व आईपीएस किरण बेदी द्वारा संचालित संस्था इंडिया विजन की डायरेक्टर मोनिक, जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने किया।
जेल रेडियो रूम के द्वारा बंदियों से एक बेहतर संवाद स्थापित किया जा सकेगा। जिस पर प्रतिदिन प्रेरणादायक प्रोडकास्ट, बंदियों की फरमाइश के अनुसार विभिन्न प्रकार के गाने, समय-समय पर न्यायालयों द्वाराबंदियों के हितों में प्रदत्त दिशा-निर्देश, कारागार में आने वाले आगंतुकों, बंदियों में संवाद का सीधा प्रसारण किया जाएगा । इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कारागार भ्रमण के दौरान कारागार पर चल रही विभिन्न गतिविधियों, जिसमें कारागार की कारपेंटरी यूनिट, सिलाई यूनिट, बेकरी, कारागार पौधशाला, मिंडा फैक्ट्री, महिला बंदियों द्वारा तैयार किए जा रहे अचार, पापड़, मसाले इत्यादि की काफी सराहना की। बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु किए जा रहे कारागार प्रशासन के अथक प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस मौके पर प्रभारी करपाल कुमारी आस्था भट्ट अनिल यादव, उपकार पाल संजय राणा, नवीन चौहान, आदि मौजूद रहे।