न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी.आर. मित्तल नेत्रदान केंद्र के तत्वावधान में एक सफल नेत्रदान कार्य संपन्न हुआ। मल्लिक कॉलोनी, गली नंबर 2 निवासी सुरेंद्र ग्रोवर पुत्र चेतन दास ग्रोवर के आकस्मिक निधन के उपरांत, उनके परिजनों की सहमति से नेत्रदान किया गया। यह कार्य ट्रस्ट के चेयरमैन एस.के. मित्तल की उपस्थिति में तथा मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एम. उप्रेती के निर्देशन में संपन्न हुआ। आई टेक्नीशियन मनीष रावत और काउंसलर सतेंद्र मिश्रा की टीम ने सुरेंद्र ग्रोवर के निवास स्थान पर नेत्र संग्रहण किया।
अब स्वर्गीय सुरेंद्र ग्रोवर की आंखों से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त होगी, जो उनके लिए इस दुनिया को देखने का एक नया अवसर होगा। स पुण्य कार्य के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों—एस.के. मित्तल, ओमप्रकाश सिंघल, देवीशंकर अग्रवाल और अशोक बंसल ने स्व. सुरेंद्र ग्रोवर के परिजनों—अनिल ग्रोवर, संजय ग्रोवर, विमल ग्रोवर, गगन ग्रोवर, संजय ठुकराल, वंश ग्रोवर, अनिल रॉय, योगेश ग्रोवर, तिलकराज गंभीर, राज कुमार छाबड़ा, नितिन छाबड़ा, काशी लाल, मनोहरलाल, गोविंद लाल, हरीश चंद्र और अन्य परिजनों का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही सोचो डिफरेंट संस्था के संदीप चावला और विकास भूसरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस नेक कार्य में योगदान दिया और नेत्रदान के महत्व को रेखांकित किया।