एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले की खटीमा पुलिस ने एक ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में 1 जून को की गई।
मामला तब सामने आया जब पीडि़त सुधीर कुमार ने 23 मई को शिकायत दर्ज कराई कि एक महिला ने उन्हें झांसे में लेकर उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और गैंग के अन्य सदस्यों ने मिलकर उनसे 1.5 लाख रुपये व अन्य सामान जबरन ले लिए शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल नंबर की गहन जांच की। इसके बाद तीन अभियुक्तों की पहचान हुई—राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा, उसकी पत्नी सीमा कौर (दोनों निवासी भड़ा भूडिय़ा, थाना खटीमा) और गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी (निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता)।
तीनों को गलाबाग मच्छीझाला रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से स्कूटी, बाइक, दो मोबाइल और 1300 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में कुल छह सदस्य हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। गिरोह की सरगना मनजीत कौर पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुकी है।
गिरोह अमीर लोगों को निशाना बनाता था। महिलाओं के जरिए पहले उन्हें फंसाया जाता, फिर सुनसान जगह बुलाकर उनका वीडियो बनाया जाता और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले जाते। पुलिस जांच में अब तक ऐसे चार मामले सामने आए हैं और आरोपियों के फोन से कई और आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों में शर्म या बदनामी के डर से चुप न रहें, बल्कि खुलकर पुलिस से संपर्क करें। जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में खटीमा थाना प्रभारी मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद जोशी, भूपेंद्र सिंह रंसवाल, किशोर पंत, नवीन खोलिया, कमल पाल और सुनीता रावत शामिल रहे।