28.6 C
Rudrapur
Monday, July 21, 2025

रुद्रपुर में एक ही रात में तीन बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। शहर में बाइक चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहन चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी हो गईं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के पानीपत निवासी प्रदीप, जो इन दिनों आर्य समाज गली में रह रहा है, ने बताया कि उसकी बाइक (नं. HR 60 L 4321) घर के बाहर से चोरी हो गई। वहीं तराई विहार निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि 14 जून की रात उसने विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग में अपने पिता अमरजीत सिंह के नाम पंजीकृत बाइक (UK 06 BE 9493) खड़ी की थी, लेकिन काम से लौटने पर बाइक गायब मिली।

एक अन्य मामला झा कॉलोनी, पंतनगर के चंद्र प्रकाश का है, जिसने अपनी बाइक (UK 06 AU 2051) 23 जून की रात घर के बाहर खड़ी की थी, जो सुबह तक चोरी हो गई।

तीनों मामलों में बाइकें अभी तक बरामद नहीं हुई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन चोरों की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर