न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। भारत सरकार द्वारा संचालित ‘इंस्पायर मानक योजना’ के तहत फीनिक्स स्कूल के तीन छात्रों को सम्मानित किया गया है। छात्रों को यह सम्मान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये दिया गया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय ने हर्ष प्रकट किया है। विद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार फीनिक्स पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं की छात्रा सुहानी मुंजाल और छात्र आशि मलिक तथा कक्षा 9 की छात्रा महक पांडे ने भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर मानक योजना में प्रतिभाग किया था। जिसमें उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये छात्रों को दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक हिमांशु यादव एवं अंशुमन जिंदल ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताया है। हिमांशु नेे कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। प्रधानाचार्य सजल सरोहा ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुये उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय हमेशा ही नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने में आगे रहा है।