31.2 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

टांडा जंगल में सड़क किनारे मिली अज्ञात लाश, पुलिस जांच में जुटी

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड टांडा जंगल में सड़क किनारे अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैली। सूचना पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा को रेंजर ने सूचना दी कि डिमरी ब्लाक प्लांट १९ टांडा जंगल सड़क किनारे लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस के अधिकारियों को मिली। जंगल में लाश मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा, चौकी प्रभारी सिडकुल जीडी भट्ट,एसआई अशोक कुमार,एसआई डीएस रावत, एसआई नरेंद्र सिंह समेत पुलिस कर्मी पहुंचे। थोड़ी देर में एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर मौके पर राहगीरों की भी भीड़ जमा हो गई। एसपी सिटी का कहना है कि मृतक के गले में निशान हैं। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है।

फोरेंसिक टीम भी पहुंची मौके पर, साक्ष्य एकत्र किए

रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड टांडा जंगल में सड़क किनारे मिली लाश की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर