न्यूज़ प्रिंट, देहरादून: साइबर हमलों के खतरे को कम करने के लिए हर तीन महीने में डाटा सेंटर का सिक्योरिटी ऑडिट अनिवार्य है, लेकिन पिछले दो वर्षों में ऐसा नहीं किया गया है। प्रदेश के एकमात्र डाटा सेंटर और सरकारी वेबसाइटों का ऑडिट न होने से सुरक्षा में खामी सामने आई। साइबर हमले के बाद इस मुद्दे की गंभीरता का एहसास हुआ है, और अब आईटी विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए निर्देश दिया है कि बिना ऑडिट के किसी भी वेबसाइट को चालू नहीं किया जाएगा।
आईटी विकास एजेंसी के डाटा सेंटर में विभिन्न सरकारी वेबसाइटों का डाटा सुरक्षित है, लेकिन इनमें से अधिकांश का ऑडिट नहीं हुआ है। कई वेबसाइटें पुरानी हो चुकी हैं और अब उन्हें चलाना खतरनाक है, जिससे 10 वेबसाइटें बंद करने का निर्णय लिया गया है। सचिव आईटी नितेश झा ने स्पष्ट किया है कि जिन वेबसाइटों का ऑडिट नहीं हुआ है, वे प्रारंभ नहीं की जाएंगी, और नई वेबसाइटों को भी तब तक बैकअप नहीं मिलेगा जब तक उनका ऑडिट न हो।