24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

Rudrapur:“दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है”… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। आज क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल में ७८ वें स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में चारों ओर तिरंगे लहरा रहे थे जो स्वतंत्रता के प्रतीक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पा साहू बिश्नोई ( अनुभवी अध्यापिका एवं वास्तुकला डिज़ाइनर ) जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान के आज़ाद स्वरों ने संपूर्ण वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथि जी का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज हम सब भारतीय उन्मुक्त गगन में अमन ,शांति की सॉंस ले रहे हैं।

add:

विद्यार्थियों ने आज़ादी के जश्न पर को विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके मनाया। विद्यालयी बच्चों ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर दर्शकगणों के लिए मनमोहक एकल नृत्य , सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत , कविता , नाटक एवं भाषण प्रस्तुत किए जिनसे सहज ही देशभक्ति झलक रही थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने छात्रों की प्रस्तुति से अभिभूत होकर कहा कि अब आप ही देश के कर्णधार हैं ,आप ही भारत देश को सर्वोच्च शिखर तक पहुँचाएँगे ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा जी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी व सभी आगंतुकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी बच्चों में सच्ची देशभक्ति की अलख जगाने का प्रयास करते हुए सच्चा देशवासी बनने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में सैनिकों का स्मरण करते हुए और उनके बलिदानों की चर्चा करते हुए समस्त भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं दीं ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर