न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिस मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना के जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीती रात रेशम बाड़ी ट्रांजिट कैंप में दो पक्षों का विवाद हो गया। देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई की एक पक्ष के कुछ और लोग गाड़ी में सवार होकर वहां आ गए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे कुछ युवक बाल बाल बच गए। एक गोली एक घर के दरवाजे में जा घुसी। हंगामा बढ़ता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। लोगों ने बताया की कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे जिसके चलते यह बात बढ़ गई और कई लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


