न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – आज प्रातः जहरीली शराब पीने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई ।उसका शव एक एटीएम के बाहर खड़ंजे पर पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान तमाम लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी का मुताबिक आज प्रातः मुखर्जी नगर जगतपुरा में एक एटीएम के बाहर एक व्यक्ति का शव पाया गया ।आसपास के लोगों ने बताया की अत्यधिक जहरीली शराब पीने के कारण इस व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप और जगतपुरा क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहा है और आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा ।उन्होंने कहा कि आए दिन लोग जहरीली शराब का शिकार बन रहे हैं इन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।


