26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल विभिन्न झाँकियों में हुए शामिल…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने बीती शाम शहर और आस पास के कई स्थानों पर वार्ड नंबर 16 शुभ डील्स कॉलोनी ,वार्ड नंबर एक रूद्र एनक्लेव, राधा कृष्ण मंदिर ट्रांजिट कैंप ,वार्ड नंबर 2 राजा कॉलोनी मंदिर,श्री कल्यानेश्वर महादेव मंदिर सिंह कॉलोनी,इस्कॉन मंदिर सिटी क्लब ,खेड़ा की बाल्मीकि नगर सहित अग्रवाल सभा अग्रवाल धर्मशाला में पहुंच कर जन्माष्टमी के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया कई जगह पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रतिभाग किया एवं प्रभु के विभिन्न स्वरूपों में सजाई गई झाँकियों में दर्शन कर शीश नवाकर क्षेत्र में सुख स्मृद्धि एवं शांति की कामना की l सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। पूर्व विधायक ठुकराल ने जन्माष्टमी महोत्सव में प्रतिभाग एवं जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए सुख स्मृद्धि की कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अंगवस्त्र ओढ़ाया इस अवसर श्री ठुकराल ने कहा जन्माष्टमी का पर्व हर वर्ष श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया जाता है श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। धार्मिक पर्वो के पीछे कोई न कोई संदेश छिपा होता है।

add:

आज युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रही है। हमें युवा पीढ़ी को पाश्चात्य के अंधानुकरण से रोकना होगा। धर्म की राह चलकर ही हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं। दौरान समाजसेवी संजय ठुकराल ने भी शीश नवाया l  पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने सभी क्षेत्रवासियों को मंगलकामनाएं प्रेषित की l इस दौरान भारत भूषण चुघ , पूर्व मेयर रामपाल सिंह, अनिल चौहान, मनोज गुप्ता (रजिस्टर्ड सचिव), मंदिर कमेटी के (अध्यक्ष) सुशील यादव, (सचिव) युगल किशोर, (कोषाध्यक्ष) शुभम गुप्ता, आकाश गुप्ता, रोहित यादव, मोहित निषाद, गजानंद, जय भारत, सुखदेव, मुरली, राम अवतार, शंभू मौर्य, श्री देवी निषाद, पंडित सत्यनारायण, देवकी बिष्ट , अर्चना राय , दीपा मोदी,  मधु सिंह , रीता सक्सेना , निशा सिंह,  छवि अग्रवाल , रजनी भंडारी  अर्चना सिंह , संजय सिंह , प्रदीप सक्सेना ,मनीष गोस्वामी , हरि ओम शुक्ला, आशुतोष राय, बीके शर्मा , आदित्य राय, सार्थक, आयुष, रिदिमा, खुशी, पीहू, शुभ, दिव्या, रिद्धि, मंजरी, निहारिका, शगुन, वरदान, पुचु, तृषा, माधव, डुग्गू, अद्विक, हनी, बनी, सुनील चौहान,अजयेंद्र गहलोत, हुकुम सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील चौहान, अशोक गोयल, आदेश राणा, हीरा बल्लभ पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह,अक्षय गहलोत, सुरेखा चौहन, अनीता गहलोत ,पूर्व प्रधान विमला देवी, आर पी पाण्डेय, राजेंद्र रावत, अजय चौहान, संजय गहलोत, तरुण गहलोत, वरुण, हिमांशु चौहान, गीता, मधु, खूब सिंह, पंडित दुर्गा शरण बाजपेई, सत्यप्रकाश गुप्ता, हिमांशु शुक्ल, मनीष पाण्डेय, मनीष शुक्ल, संजय, विनीत,जिसमें अग्रवाल सभा के सम्मानित अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, ताराचंद अग्रवाल, एसके मित्तल, सुषमा अग्रवाल, प्रिया गर्ग, राजेश बंसल, श्रीओम अग्रवाल, मुकुल मित्तल, अनुज अग्रवाल, वैभव मित्तल, साकेत अग्रवाल, अभिमन्यु ढींगरा, अक्षय मित्तल, मनोज गर्ग, नितेश गुप्ता, हेमंत गर्ग, विकास जिंदल, अमित जिंदल, अजय अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, मोहित अग्रवाल, संजय ठुकराल, विजय अग्रवाल , अशोक गंगवार, राजीव कश्यप, धर्मपाल कश्यप, संजीव रस्तोगी, टिंकल शुक्ला, नरेश गंगवार, नन्हे लाल, छत्रपाल गंगवार, हीरालाल, दुर्गेश श्रीवास्तव, रामपाल राठौर, आदि लोग उपस्थित थे l

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर