38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

पावन घड़ी है खाटू श्याम की नगरिया…

अवश्य पढ़ें

श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने किया भव्य दरबार का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने की शिरकत, भजनों पर झूमें, पढ़ें खबर…

रुद्रपुर। श्री खाटू श्याम सेवा समिति शिवनगर ट्रांजिट कैम्प द्वारा द्वितीय भव्य श्री श्याम कृपा महोत्सव कार्यक्रम के तहत गत रात्रि इण्डियन पब्लिक स्कूल ट्रांजिट कैम्प में श्री श्याम बाबा खाटू के पूजन के बाद संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें वृन्दावन की खुशबू राधा, ग्वालियर के मनोज शर्मा, हापुड़ के संजू पागल ने श्री श्याम बाबा खाटू की महिमा का गुणगान कर उपस्थित बाबा भक्तों को भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर बाबा श्याम खाटू महाराज जी का भव्य दरबार सजाया गया। दरबार में पावन घड़ी है खाटू श्याम की नगरिया… सहित कई भजन गाए। जहां गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय, डिम्पल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, फतेहचन्द बंसल, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व भारत भूषण चुघ सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गई।


कार्यक्रम के दौरान इत्र व पुष्प वर्षा की गई, श्री खाटू श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने तेजस्वी शीश दर्शन भी किये। भजन गायक कलाकार वृन्दावन की खुशबू राधा, ग्वालियर के मनोज शर्मा, हापुड़ के संजू पागल ने श्री श्याम बाबा खाटू की महिमा का गुणगान करते हुए अनेक सुन्दर भजन सुनाये। जिन्हें सुनकर बाबा भक्त तालियां बजाते हुए खुद को झूमने से नही रोक पाये। सारा वातावरण बाबा श्याम खाटू के जयघोषों से गुंजायमान होता रहा। अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर श्री मनौना धम आंवला के महंत ओमेन्द्र महाराज जी, श्री बालाजी धम बिलासपुर के महंत श्री अशोक नाथ जी, पीपली वन माता मंदिर व रठोण्डा शिव मंदिर के महंत श्री शोभानन्द जी भारती, दूधिया मंदिर के महंत श्री शिवानन्द महाराज जी, संजीव गुप्ता, विकास बंसल, शिवम रस्तोगी, सुरेन्द्र गुप्ता, देव सक्सेना, सुरेन्द्र सक्सेना, जितेन्द्र राठौर, डिम्पल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मोहन राय, गौरव गुप्ता, सुमित राय, कन्हैया लाल खण्डेलवाल, संजय ठुकराल, संजय जुनेजा, जगदीश टंडन, संजीव पाठक, मुकेश राय, राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद दिलीप अधिकारी, राकेश गुप्ता, कमलदीप सोनकर, मनोज गुप्ता, मोहित सोनकर, गोपी सागर, अजय नारायण सिंह, काजल चौहान, विजय वाजपेई, राजेश सक्सेना ललित बिष्ट, शिवकुमार शिब्बू, हरीश अरोरा, राजकुमार सीकरी, राजकुमार जिन्दल, पवन गाबा, प्रेमपाल गंगवार, डीके गंगवार, कृष्णपाल गंगवार सहित सैकड़ों बाबा भक्त मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर