38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Rudrapur : पूर्व सैनिक और परिजनों के सम्मान मिलन की तैयारियों को लेकर चर्चा, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

कार्यक्रम मे रक्षा मंत्री, सीएम, सीडीएस, अभिनेता खेर के आने की संभावना

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जिला पूर्व सैनिक लीग और ब्लॉक अध्यक्ष की सैनिक कल्याण कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें 9 अप्रैल दिन में 11बजे खटीमा में सभी पूर्व सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान मिलन की तैयारी के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और अभिनेता अनुपम खेर के आने की सूचना मिली है। आयोजकों ने बताया कि सभी पूर्व सैनिक साथियों और परिजन से इस कार्यक्रम में अपना जोश, उत्साह और जिम्मेदारी से भाव बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि इस सम्मान मिलन समारोह में वीर नारी और युद्ध विजेता पदक पाने वालों को सामूहिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। खटीमा में 09 अप्रैल को सैनिक सम्मान मिलन के लिए सभी ब्लॉक में आने जाने के लिए बस और कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था की गई है। बस का समय और रूट की जानकारी सैनिक लीग के ब्लॉक प्रभारी के माध्यम से दी जाएगी।क्षेत्र के सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिजन जो कि अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाड़ी अपना नाम जिला सैनिक लीग को चार अप्रैल तक भेज सकते हैं।

द बइसी क्रम में 17 अप्रैल को जिला सैनिक परिषद की रुद्रपुर में बैठक होनी है उसके लिए बिंदुओं पर चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से लिए गए शास्त्र लाइसेंस धारक जिनका अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है तो वो अपना विवरण अपने ब्लॉक प्रतिनिधि और लीग को लिखित रूप में भेज सकते है।राज्य सरकार से सभी ब्लॉक में सैनिक मिलन और शहीद स्मारक निर्माण की मांग की जाएगी।राज्य सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर ई सी एच एस पॉलीक्लीनिक और कैंटीन निर्माण के लिए सैन्य विभागों से बातचीत जारी है।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिक हित में एक सी एस सी सेंटर की शीघ्र स्थापना की जाएगी।

इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सी पी कोठारी, जिला सैनिक लीग अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, कैप्टन बच्चन सिंह नेगी, सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह, पूर्व नौसेनिक गिरधर सिंह सूबेदार खड़क सिंह कार्की, सूबेदार मेजर दिगम्बर, कैप्टन नारायण सिंह, आनंद सामंत, भैरव दत्त, धन सिंह, मानवर सिंह,चंद्र सिंह, हरपाल सिंह और करम सिंह आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर