9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

kichha खुलासा: पिटाई का बदला लेने के लिये दोस्त के पिता को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला…

अवश्य पढ़ें

दो दिन पूर्व खेत में मिला था चौकीदार का शव
न्यूज प्रिन्ट, किच्छा: कलकत्ता चौकी क्षेत्र में हुये मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस मुख्यालय में हुये खुलासे के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि 19 अक्टूबर को कलकत्ता चौकी क्षेत्र के प्राग फार्म स्थित अब्दुल समी के पालेज में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति चरण सिंह पुत्र सोहन सिंह का शव खेत में देखा गया था। इस मामले में चौकीदार की पत्नी मीरा देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मृतक चरण सिंह चौकीदार का काम करता था और पालेज स्थित झोपड़ी में रहता था।

19 अक्टूबर की रात को उसका पुत्र सूरज अपने दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे लाल निवासी शहदौरा सितारगंज के साथ वहां पहुंचा।  जहां पर तीनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान सूरज और धर्मेन्द्र के बीच मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हो गयी। बताया कि 25 हजार रुपये का मोबाइल फोन धर्मेन्द्र ने ही सूरज को दिया था। कहासुनी के दौरान पिता-पुत्र ने धर्मेन्द्र की पिटाई भी कर दी।

हालंकि, धर्मेन्द्र उनसे बचकर झोपड़ी के पास ही छिप गया। इसके बाद जब सूरज वहां से चला गया तो धर्मेन्द्र ने बदला लेने की नीयत से चरण सिंह पर सब्बल से वार कर दिया। जिससे चरण सिंह के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई, जिस कारण उनकी मौत हो गयी। धर्मेन्द्र ने शव को छिपाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ तो वह वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने आज सुबह तड़के धर्मेन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसको न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपित धर्मेन्द्र पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसकी पत्नी के अनुसार वह काफी गुस्सैल किस्म का व्यक्ति है और शराब के नशे में अपना आपा भी खो देता है

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर