रुद्रपुर। बीती रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब के ठेके के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। शोर-शराबा होने पर हमलावर फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप में शमशान घाट रोड पर देसी शराब का ठेका है ।जहां बीती शाम आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने लगभग 6 से 8 राउंड फायरिंग कर दी। जिससे वहां और हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे । बताया जाता है किसी दौरान वहां पर एक युवक बदमाशों की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। जिसकी भनक लगने पर बदमाश उसे घायल कर वहां से फरार हो गए ।सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है । कैंप क्षेत्र में फायरिंग की घटना से लोगों में भी दहशत का माहौल है।
Rudrapur: शराब के ठेके के समीप नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
