जिला संवाददाता पर्वत प्रेरणा – न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – पंजाबी समुदाय का टुबड़ी व्रत एवं गंगा स्नान महापर्व के शुभ अवसर पर वार्ड की नदियों- कल्याणी नदी, एवं वार्ड नं0-1 फुलसुंगी स्थित नदी के घाटों की साफ सफाई कराने की मांग को लेकर लोगों ने मेयर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भारत वर्ष में अन्य हिन्दु पर्यो की तरफ पंजाबी खत्री समुदाय का महापर्व “दुबड़ी” व्रत पंजाबी समुदाय की महिलाये अपने पति की दीघार्यु एवं परिवार के सदस्यों की निरोगी होने एवं दीर्घायु के लिए व्रत रखती है तथा इस दिन सन्ध्या के समय व्रती महिलायें नदीयों के घाटों पर जाकर पूजन करती है। इस वर्ष उक्त दोनों महापर्व 5 नवंबर को मनाये जाने है।नगर निगम रूद्रपुर के क्षेत्रान्तर्गत कल्याणी नदी एवं वार्ड नं0-1 फुलसुंगी स्थित नदी के घाटो की दशा अत्यधिक खराब है जिससे दुबड़ी व्रत धारी महिलाओं को नदी के घाटों पर पूजन करने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा इसी दिन गंगा स्नान का महापर्व भी है जिसमें अनेक लोग इन नदियों में स्वच्छ जल मिलने पर स्नान भी करते हैं।उन्होंने कहा कि उक्त महापर्वो की महत्ता को देखते हुये महापर्वो से पहले ही नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत उक्त दोनों नदियों के घाटों की समुचित साफ सफाई कराने एवं इन नदियों के घाटों का पक्का कराने की समुचित व्यवस्था कराने एवं चूने से लाइनिंग डलवाने का कष्ट करें ताकि उक्त महापर्व स्वच्छता पूर्ण वातावरण में मनाये जा सके। ज्ञापन देने वालों में पार्षद चिराग कालरा,अभिनव छाबड़ा, जगदीश सुखीजा, रजनीश बत्रा, सचिन गुंबर,रवि छाबड़ा,सुरेंद्र छाबड़ा, चिराग कलर ,राजेंद्र ग्रोवर ,बाबा विक्रम सिंह, आदि थे।