देहरादून। उत्तराखंड में इस बार मानसून पांच दिन पहले ही दस्तक देगा और 10 जून तक पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश में सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जून के पहले सप्ताह में ही प्री-मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खासकर पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के दौर शुरू हो सकते हैं। हालांकि 5 जून के बाद कुछ दिन राहत भी मिलेगी, लेकिन इससे पहले कई इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री-मानसून शॉवर माना जा रहा है।
मानसून की सक्रियता के बाद राज्य में बारिश जोर पकड़ लेगी। उत्तराखंड में सामान्यत: औसत वर्षा 87 सेंटीमीटर होती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 108 फीसदी तक पहुंच सकता है।


