न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बंगालियों के अनुसूचित जाति पर जो बयान दिया है, उससे पूरा बंगाली समाज आहत है, उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से बंगाली समाज के प्रति दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की है l उल्लेखनीय है कि गैरसैंड में हुए बजट सत्र के दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बंगाली नमो शूद्र जाति पर जो टिप्पणी की थी, उसको लेकर बंगाली समुदाय में रोष व्याप्त है l उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान को अपने बयान के लिए बंगाली समाज से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने जो शब्दों का प्रयोग किया है उस से निश्चित रूप से बंगाली समाज का अपमान होता दिखाई दे रहा है, श्रीमती शर्मा ने कहा की तराई को बसाने में और उसके विकसित होने में जहां सिख, पंजाबी और पूर्वांचल समाज का हाथ रहा है, वही बंगाली समाज ने भी कड़ी मेहनत करके तराई क्षेत्र को आबाद किया है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बंगाली समाज के अनुसूचित जाति के मुद्दे पर जो बयान दिया है,उसकी वह पुरजोर निंदा करती हैं, और वह मुन्ना सिंह चौहान से मांग करती है कि बंगाली समाज के प्रति दिए गए बयान को लेकर वह माफी मांगे l