38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

जन सेवा थीम पर 23-30 मार्च तक बहुदेशीय और चिकित्सा शिविरों का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 23 से 30 मार्च तक ”जन सेवा थीम” पर वृह्द बहुदेशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजित किये जाएगें। वर्चुअल बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी उप जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 23 मार्च से 30 मार्च तक जन सेवा थीम पर विधानसभा, विकास खण्ड स्तर पर वृह्द बहुदेशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करेगें। इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल निर्धारण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय चिकित्सा शिविरो एवं बहुदेशीय शिविरो का वृह्द आयोजन किया जायेगा। रूद्रपुर में 23 मार्च को इसी तरह 24 मार्च को जसपुर, 25 मार्च को किच्छा, 26 मार्च को काशीपुर व सितारगंज, 27 मार्च को बाजपुर, 28 मार्च को नानकमत्ता, 29 मार्च को गदरपुर व 30 मार्च को खटीमा में बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रचार रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के सभी विधानसभा/विकास खण्डों में प्रचार प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

उन्होने कहा कि बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरो की अध्यक्षता हेतु जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री व मा0 सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। बहुद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जायेगा, इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरीज का भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आदि वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर