11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur : एसपी साल्वेंट में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, पढे पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

बोले विकास शर्मा-भाजपा सरकार में उद्योगपतियों के हित सुरक्षित
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा का एसपी सॉल्वेंट औद्योगिक इकाई में शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति पवन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सहित तमाम लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें अपना समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने कहा कि विकास शर्मा को मेयर प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी हैं,अगर वह मेयर बनते हैं तो इसका लाभ रूद्रपुर को अवश्य मिलेगा। सीएम धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि शहर सुनहरे भविष्य के लिए विकास शर्मा का मेयर बनना जरूरी है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के स्नेह और प्यार की बदौलत ही पार्टी ने उन्हें मेयर का टिकट देकर इतना बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। रूद्रपुर का विकास जन भावनाओं के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धामी सरकार हर वर्ग के कल्याण की बात करती है। धामी सरकार ने उद्यमियों के हित मे ंकई बड़े फैसले लिये हैं, निवेश बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उद्योगों के विकास के लिए सरकार ने अलग नीति तैयार की है जिसका लाभ उद्योगपतियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के उद्योगपतियों की जो भी समस्याएं हैं उनके निराकण के लिए सीएम धामी से बात की जायेगी। उद्योगपतियों का किसी भी तरह से उत्पीडऩ नहीं होने दिया जायेगा।

इस दौरान एसपी सॉल्वेंट के चेयरमेन पवन अग्रवाल, निदेशक अंकित अग्रवाल, चुनाव प्रभारी दर्जा मंत्री दीपक मेहरा, निर्वाचन अभिकर्ता अधिवक्ता प्रमोद मित्तल, निशिका चौधरी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर