बोले-भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार को मिला बढ़ावा, बिना रुपए दिए नहीं हो रहा लोगों का काम
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय बनाएं। रुद्रपुर में मोहन खेड़ा को कांग्रेस का मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है, इनके साथ कांग्रेसी पार्षद को भी विजयी बनाये। सभी कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर प्रत्याशियों को जिताने में लग जायें। तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है बिना पैसे की कोई काम नहीं हो रहा है।
नजूल के नाम पर लोगों को ठगा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय पर जो नजूल नीति बनाई गई थी, उसे यदि सरकार ने लागू किया होता उसमें कोई बदलाव न किया होता तो आज सबको उनके मालिकाना हक मिल जाता। उस समय की नजूल नीति से छोटे-छोटे दुकानदार जो छोटी-छोटी दुकानें बनाकर अपना काम कर रहे हैं। उनको कमर्शियल रेट के तहत मालिकाना हक मिल गया होता. सरकार नजूल के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है और इतना ही नहीं नजूल में बसे हुए लोगों को चुनाव तक लडऩे का मौका सरकार नहीं दे रही है।
बेहड़ ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाकर जनता को लूटने का काम कर रही है, प्रीपेड मीटर के नाम पर बिजली विभाग में करोड़ों के खेल हुए हैं. प्रीपेड मीटर का काम अडानी को देकर भारतीय जनता पार्टी ने सिद्ध कर दिया है कि सरकार गरीबों का हक छीन कर पूंजीपतियों को दे रही है। किसी भी हालात पर प्रीपेड मीटर लगने नहीं दिए जाएंगे तथा गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इसी सरकार ने नजूल की भूमि पर बसे लोगों के विधुत कनेक्शन पर रोक लगाकर जनता के साथ धोखा किया है। फाजलपुर जैसे अन्य जमीनों पर बसे लोगों को सरकार मालिकाना हक़ न देकर सीलिंग की जमीनों को बिल्डर के हाथ सौपने का काम कर रही है।
सभी कार्यकर्ता सब मतभेद बुलाकर चुनाव में जुट जाए, मैं स्वयं भी 10 जनवरी के बाद चुनाव के प्रचार में उतारूंगा और रुद्रपुर, गदरपुर, लालपुर और अन्य क्षेत्रों में जहां-जहां भी पार्टी मुझकों जिम्मेदारी सौपेंगी वहां-वहां पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करूंगा