भाजपा विधायक शिव अरोरा बोले- कांग्रेस का जागा मुस्लिम प्रेम
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उत्तराखंड निकाय चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के भाषण का एक वीडियो काफी चर्चाओं में आ गया है। कारण है वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष जय हिन्द, जय भारत, जय उत्तराखंड के बीच ‘जय इस्लाम’ कहते दिखाई पड़ रहे हैं।
हालांकि, नेता प्रतिपक्ष यशपाल वीडियो को एडिटेड बताते हुये कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। जबकि भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है। रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष खटीमा के इस्लामनगर में कांगे्रस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा कर रहे थे। सभा को संबोधित करते वक्त उन्होंने हाथ खड़ा कर जय हिन्द, जय भारत, जय उत्तराखंड के साथ ही जय इस्लाम बोल दिया। जिसका वीडियो बन गया और वायरल भी हो गया। वीडियो के वायरल होते ही भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि यह बयान साबित करता है कि कांगे्रस का हाथ डेमोग्राफी चेंज की साजिश रचने वालों के साथ है। इस्लाम के गुणगान से कांगे्रस का हिन्दुत्व विरोधी चेहरा सामने आ गया है। वहीं, रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि कांगे्रस का मुस्लिम प्रेम सामने आ गया है। चुनाव जीतने के लिये जय भारत और जय उत्तराखंड के साथ जय इस्लाम के जयकारे को देवभूमि की जनता देख व सुन रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इमरान मसूद जय इस्लाम कहे, चलता है लेकिन यशपाल आर्या जय श्रीराम क्यों नहीं कहते? उन्होंने कहा कि हमारे देश में जय इस्लाम नहीं चलेगा, यहां जय श्रीराम जिंदाबाद हैं। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने प्रेस कर कहा कि वीडियो को एडिटेड कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने भाषण में काफी सोच समझकर बोलते हैं। वायरल वीडियो में जो देखा व सुना जा रहा है, मैंने वैसा नहीं बोला था। वीडियो एडिटेड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।