कांग्रेस नेत्री मीना को लेकर एक ऑडियो टेप वायरल, नेत्री बोलीं – मानसिक दिवालिया हो चुके राजकुमार
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। अपनी बदजुबानी के चलते भाजपा से निष्कासित हो चुके पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उनसे जुड़ा एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कथित ऑडियो टेप में कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा और उनके पति के बारे में काफी अश्लील टिप्पणियां की जा रही हैं। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं की जा सकती है। लेकिन ऑडियो टेप को सुनकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि टेप में जो आवाज है वो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की है। ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेत्री मीना ने खुले तौर पर राजकुमार ठुकराल को ललकारा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान दर्शाता है कि राजकुमार ठुकराल किस मानसिकता के व्यक्ति हैं। कहा कि राजकुमार ठुकराल मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुके हैं। दरअसल, गत दिवस सोशल मीडिया पर एक ऑडियो टेप तेजी के साथ वायरल हुआ। इस टेप में कुछ लोगों के बीच हो रही बातचीत में एक शख्स के द्वारा कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा को पक्का मुसलमान बताते हुये उनके पति की शारीरिक शक्ति पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। यही नहीं, कांगे्रस नेत्री के चरित्र पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। टेप को लेकर चर्चा है कि अश्लील टिप्पणी को लेकर जो आवाज सुनाई दे रही वो रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की है। बता दें कि पूर्व विधायक ठुकराल अपनी बदजुबानी को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं। २०२२ के विधानसभा चुनाव के वक्त भी भाजपा की एक शीर्ष नेत्री को लेकर भी उनका एक ऑडियो टेप जारी हुआ था। जिसमें भाजपा नेत्री के बारे में काफी अश्लील बातें की जा रही थी। यही कारण था कि भाजपा ने ना सिर्फ ठुकराल का टिकट काटा बल्कि उनको पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था।
इधर, जैसे ही नया ऑडियो टेप वायरल हुआ लोग ठुकराल की मानसिकता को लेकर सवाल करने लगे हैं। कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह से राजकुमार ठुकराल के द्वारा एक महिला के चरित्र को उछाला जा रहा है, उससे साफ है कि वो मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं।
कहा कि ऑडियो टेप को सुनकर वह काफी आहात हैं। कहा कि सड़क से लेकर कानून तक की लड़ाई वो लड़ेंगी। राजकुमार ठुकराल ने समय-समय पर महिलाओं के बारे में अमार्यादित भाषा का प्रयोग किया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों को इसके बारे में सोचना चाहिये। बहरहाल, ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद से रुद्रपुर में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कांग्रेस नेत्री ने भी कल ११ बजे गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देने की बात कही है।
छवि को धूमिल करने की हो रही कोशिश: ठुकराल
रुद्रपुर। वायरल ऑडियो टेप के बारे में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका नम्बर बंद रहा। जिस पर उनके भाई संजय ठुकराल से बातचीत पर उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंदी जानबूझकर इस तरह के ऑडियो टेप को वायरल कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ऑडियो टेप की जांच होनी चाहिये।