11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur : विधायक शिव ने पार्किंग के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ, पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुरवासियों की बहुत बड़ी समस्या का किया समाधान, पिछले 20 वर्षो से चली आ रही पार्किंग की मांग को आज विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ कर दिया। नगर निगम के द्वारा नेशनल हाइवे से लगी हुई सिचाई विभाग की बाउंड्री के बाहर रोडवेज से लेकर वेंडिग जॉन तक जो 325 मीटर जिसकी लम्बाई है ओर 16 मीटर चौड़ाई है जिसमे 500 गाड़ी खड़े होने की क्षमता होंगी, वही आज विधायक शिव अरोरा ने विधिवत रूप से फीता काटकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पार्किंग की मांग विगत लम्बे समय से व्यापारियों द्वारा की जा रही थी जिससे मार्किंग में आने वाले ग्राहकों को गाड़ी खड़े करने की सुविधा हों, साथ ही सिचाई विभाग की बाउंड्री से लगी इस जमीन पर पार्किंग निर्माण से विधवानी मार्किट, सब्जी मंडी, मुख्य बजार आने वाले ग्राहकों को सुविधा होंगी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा नगर निगम की देख रेख में तेज गति से निर्माण कार्य शुरू हुआ है अगले कुछ ही दिनों में इसके जमीन समतालिकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। वही आज निर्माण कार्य शुरू होने पर व्यापार मंडल द्वारा विधायक शिव अरोरा को मिठाई खिलाकर आभार जताया, उन्होंने बोला पार्किंग बनने से आमजन को जाम से निजाद मिलेगी।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप, राव मनोज मदान, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, मुकेश वशिष्ठ, निगम निगम अधिशासी अभियंता सौरभ यादव, जेई बसेड़ा व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर