38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Rudrapur: श्याम टाकीज के सामने देर रात लगी दो दुकानों मे आगजनी की घटना पर विधायक शिव अरोरा ने किया घटना स्थल का निरक्षण…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

विधायक ने सरकार के माध्यम से हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। देर रात दीपवाली के पर्व पर श्याम टाकीज के सामने दो खोका दुकान मे पटाखों की चिंगारी से भीषण आग लग गयी, जिसमे देर रात ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया तो वही आज सूचना के बाद विधायक शिव अरोरा ने घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित से मुलाक़ात कर उनको हिम्मत बँधायी, तो वही दुकान स्वामी ने बताया की इसमें एक भोजनालय व उसमे सप्ताहिक बाजार लगाने सम्बधित लाखो का समान रखा था जो देखने मे आया की पूरी तरह खाक हों गया तो बगल मे नाई की दुकान भी इसकी चपेट मे आने से जल के खाक हों गयी , वही विधायक शिव अरोरा ने घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद फायर विभाग के सीएफओ से दूरभाष पर वार्ता की ओर दोनों दुकान मे हुऐ नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया।

विज्ञापन:

साथ ही पटवारी को भी रिपोर्ट बनाने की बात कही। विधायक शिव अरोरा बोले दोनों विभाग की रिपोर्ट आने के बाद वह मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे जिससे इस संकट की स्थिति से उभारने मे मदद मिले, विधायक शिव अरोरा ने बताया इनकी आजीविका इस दुकान के सहारे ही चलती है निश्चित रूप से दिवाली पर ऐसा संकट बहुत कष्ट का क्षण है। विधायक शिव अरोरा ने सरकार के माध्यम से हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। इस दौरान भाजपा महामंत्री राधेश शर्मा, पूर्व पार्षद बब्लू सागर, हरजीत राठी, वीरेंद्र तिवारी, के पी राठी, नन्दलाल शर्मा, संजय हलदार, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, सोनू वर्मा, मनीष ग्रोवर व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर