न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – उत्तराखंड की धामी सरकार में सचिव व कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत की ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए आज रमपुरा कबीर आश्रम पर अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली के नेतृत्व में रमपुरा के लोगों ने आईएएस दीपक रावत की दीर्घायु हेतु जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया और हिम्मतराम कोली द्वारा बुर्जग वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः सियाराम कोली, रामचरण कोली, सरोज रानी, बनारसी दास कोली, जोगराज सहित दर्जनों बुज़ुर्गों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ततपश्चात मिष्ठान वितरण कर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस मौक पर कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली ने आईएएस रावत को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आईएएस दीपक रावत स्वच्छ छवि,सरल स्वभाव के धनी माने जाते हैं और ईमानदार अधिकारियों में उनकी गिनती सबसे उपर गिनी जाती है, उनकी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना सचिव बनाया है जिससे वह जनहित के जारी सरलता से कर सरकार का सहयोग कर सके।
हिम्मतराम कोली ने कहा कि आईएएस अधिकारी दीपक रावत जी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ-साथ जीरो टॉलरेंस की नीति को लागू किया है ऐसे अधिकारियों की कर्तव्य निष्ठा से उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।
वरिष्ठ समाज सेवी राजू श्रीवास्तव और मान सिंह श्रीवास्तव ने कहा आईएएस अधिकारी दीपक रावत धामी सरकार में सचिन बनकर कुमाऊं में धामी सरकार की उपलब्धियां और जन योजनाओं को जन-जन तक संचालित करने का काम कर रहे हैं जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है और उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। इस मौके पर मान सिंह श्रीवास्तव, नौवतराम श्रीवास्वत, अजय कुमार, दुर्गा मंदिर महिला समिति की सरंक्षक राममूर्ति देवी, मिथलेश पाल, गंगा कोली, अध्यक्ष चन्द्रकली कोली, माया देवी, लक्ष्मी देवी, विद्यारानी कोली, हरप्यारी देवी, ओमवती कोली, रज्जो देवी, नथिया देवी, नन्ही देवी, जमानिया देवी, सुंदरिया देवी, शशि कोली, शशि कोली, जय देवी, मोहनी देवी, जमुना देवी, उर्मिला देवी,
रानी देवी, कुसुम देवी, भूरी देवी, पार्वती देवी, कमला देवी, कमलेश पाल, आशा रस्तोगी, बीना रस्तोगी, कलावती कोली, भगवान देवी कोली, सरिता पांडे, मीना देवी, कमलेश कोली, राजकुमारी कोली, शरबती कोली, बाला देवी कोली, पूनम कोली, चाँदनी कोली, शांति कोली, मीना कोली, किरण कोली, शकुंतला कोली, गायत्री कोली, नन्ही कोली, कुसुम कोली, लीलावती कोली, गीत कोली, ममता कोली, पूजा कोली कश्यप, कमलेश कोली, विद्या कोली, इंदिरा कोली, रामकली कोली, कंचन कोली, गोरी कोली, कामिनी कोली, पुष्पा कोली, मोहनिया कोली, शारदा कश्यप, काजल कोली, राम बेटी कोली, मनी कोली, महेंद्र कोली, शिवकरण कोली, हरिराम कोली, संजय कोली, राजेश कोली, राजू कोली, पवन कोली, रितिक कोली, हरीश कोली, दयाराम कोली, गिरीश कोली, नरेंद्र कोली, अभिषेक कोली, धर्मवीर कोली, श्रवण कोली, सीताराम कोली, मुकेश कोली, पप्पू कोली, सोहनलाल कोली, बाबूराम कोली, संतोष कोली, जितेन्द्र कोली साहित अनेक लोगों ने आईएएस दीपक रावत को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी।