11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur: आखिर डम्पर की चपेट में कैसे आये दो युवक…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर शहर में सड़क हादसों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। बेलगाम होकर डंपर व ओवरलोड वाहन आए दिन किसी न किसी निरपराध की जान ले रहे हैं अथवा गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं। ऐसे में इन सड़क हादसों पर कब अंकुश लगाया जाएगा आज फिर काशीपुर रोड पर तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रोंद दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

हादसें में एक युवक की आँख पर लगी गंभीर चोट

हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की आंख बाहर निकल आई है और उसका सर और पेट का निचला हिस्सा बुरी तरह से कुचला गया है। मौके पर पहुंची भीड़ में डंपर को घेर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंची है। जानकारी के मुताबिक गदरपुर वार्ड नंबर 3 निवासी 26 वर्षीय अमर पुत्र राम प्रताप और 27 वर्षीय राजा पुत्र  होराम दोस्त हैं और बाइक संख्या uk06 ए जेड 4679 पर सवार होकर रुद्रपुर सामान खरीदने आ रहे थे कि अचानक एलाइंस के सामने तेल मिल के पास तेज गति से आ रहे डंपर संख्या यूपी 25 जीटी 0068 ने बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें घसीटता हुआ ले गया। जिसमें अमर और राजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों ने डंपर को घेरा

इनमें से एक युवक के सर और मुंह तथा शरीर के निचले हिस्से पर गंभीर चोटें आइ हैं और वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया है। बताया जाता है कि उसकी एक आंख भी बाहर निकल आई है तथा दूसरे युवक को भी शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटे लगी हैं। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद लोगों ने डंपर को घेर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर