38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Rudrapur : महापौर ने की मारूति सुजुकी के नये वाहन सुपर कैरी ईएसपी की लॉंचिंग, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। बिलासपुर रोड पर स्थित आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के शोरूम मारुति सुजुकी कामर्शियल पर आयोजित भव्य समारोह में महापौर विकास शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि मारूति सुजुकी के नये वाहन नई सुपर कैरी ईएसपी को लॉंच किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विकास शोरूम स्वामी और समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर महापौर विकास शर्मा का शोरूम संचालकों ने भव्य स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि आधुनिक दौर में नये फीचर्स वाले वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। मारूति सुजुकी ने सामान लाने ले जाने के लिए अपना शानदार वाहन सुपर कैरी को लॉंच किया है, इसका निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर शोरूम के मैनेजर दिव्यांशु शर्मा ने बताया कि मारुति सुजुकी ने अपनी नए पावरफुल वाहन को लॉन्च कर दिया है, जो कि पहले के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली, फ्यूल एफिसिएंट और बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

हल्का कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी में फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही एक नया इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम भी दिया गया है। इसका बड़ा स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग को कंफर्टेबल बनाता है। कार जैसा स्मूथ गियर शिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट इसके आकर्षण को बढ़ाता है। नई सुपर कैरी ड्राइविंग और यात्रा के बीच में ब्रेक के दौरान बेहतर आराम के लिए फ्लैट सीट डिजाइन के साथ है।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) मिनी-ट्रक श्रेणी में पहली बार है। ईएसपी वाहन की स्थिरता को बढ़ाता है और रोलओवर को रोकने में मदद करता है, जिससे ड्राइवर और माल दोनों के लिए सुरक्षा बेहतर होती है। इसमें कई उन्नत कार्यों का एक सेट शामिल है, जिसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इंजन ड्रैग कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रोलओवर प्रिवेंशन, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि शामिल हैं जो मिनी-ट्रक श्रेणी में पहली बार है।

इस दौरान आकांक्षा के एमडी वीरेंद्र मित्तल, सीईओ मुरारी चौधरी, मैनेजर दिव्यांशु शर्मा, टेरेटरी सेल्स मैनेजर निशिल डसेडा, कस्टमर केयर मैनेजर रचना चौधरी, सोनी शर्मा, सेल्स मेन मोहसिम रज़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हरजीत राठी, पारस चुघ, व्यापार मंडल महामंत्री, मनोज छाबड़ा, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर