न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा है कि वह महिलाओं को आत्मनिर्भर,और स्वावलंबी बनाने के साथ साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी l उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, और वह उनके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हटेंगी l उल्लेखनीय है की मीना शर्मा कौशल सुधार योजना के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में 200 से भी अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दे चुकी हैं,उनमें से उन्होंने दो दर्जन से भी अधिक निर्धन महिलाओं का चयन कर उनको आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन देने का कार्य प्रारंभ किया है, जिससे वह अपने घर पर सिलाई का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें l

इधर सिटी क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सामाजिक संस्था दृष्टिकोण की अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने कई महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए, और रोजगार के लिए फ्री सिलाई मशीन भी प्रदान की l यहां मीना शर्मा ने कहा कि वह महिलाओं के उत्थान और उनकी प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगी,उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से 2013 तक नगर पालिका रुद्रपुर की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 500 से भी अधिक महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया, उन्हें सिलाई मशीन प्रशिक्षण के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर, हैंडलूम, मेहंदी,आदि का भी प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाने का कार्य किया,और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य किया, यही नहीं 500 महिलाओं को उन्होंने सरकार से सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई, जो आज भी अपना व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं,इससे पूर्व यहां महिलाओं ने उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्रीमती शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर,भव्य स्वागत भी किया l इस अवसर पर सामाजिक संस्था दृष्टिकोण की सदस्य श्रीमती सरोज रानी, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती नेहा राय, श्रीमती पूनम गुप्ता, रश्मि, विमला, श्वेता,किरण, सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी l सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं में सुरेंद्र कौर, कुसुम रानी, शांति देवी, सुनीता सैनी, आदि थी l