न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने सावन माह में शुरू किया कार्यक्रम घर-घर तुलसी अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को कई मंदिरों में तुलसी के पवित्र पौधे वितरित किए, इससे पूर्व श्रीमती शर्मा इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 2 में स्थित श्री संतोषी माता मंदिर में पहुंची, जहां मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया l

बाद में श्रीमती शर्मा ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की, और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने घर-घर तुलसी अभियान के अंतर्गत उपस्थित सैकड़ो महिलाओं को अपनी तरफ से तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किये l यहां उत्तराखंड देशज समाज के प्रदेश अध्यक्ष कल्याण सिंह सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, पुरुषोत्तम देवल,श्रीपाल, श्रीमती कांति देवल, मनीष कुमार, सूरज कुमार, कुंतेष शर्मा,अरविंद सक्सेना,ममता, सरला यादव,प्रेम सिंह, दौलत राम, पूनम, किरण, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l