26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

Rudrapur: पजीकृत श्रम कार्ड धारको को विधायक शिव अरोरा ने वितरित की किट…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड श्रम विभाग के सौजन्य से पंजीकृत लेबर कार्ड धारको को किट बाटी, विधायक शिव अरोरा ने जगतपुरा क्षेत्र मे  श्रम विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प मे  पजीकृत श्रम कार्ड धारको को किट वितरित की जिसमे टूल उपकरण, सेनेटरी पेड, छाता आदि शामिल था, वही आज 250 लोगो को किट बाटी गयी।विधायक शिव अरोरा बोले हमारी प्रदेश की धामी सरकार सदैव गरीबो की चिंता करती है, जनकल्याणकारी योजना का लाभ जरूरतमंद लोगो को  मिले ऐसा हमारा प्रयास रहता है, वही हम रुद्रपुर क्षेत्र मे जगह जगह कैम्प लगाकर पजीकृत श्रम कार्ड धारको को लगातार किट वितरण कार्यक्रम कर रहे है और आगे भी अलग अलग स्थानों पर किट बाटी जायेगी। कार्यक्रम मे लेबर इंस्पेक्टर बलराम सिंह मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, महामंत्री राधेश शर्मा, मैं वर्तमान पार्षद शिवकुमार गंगवार राजेंद्र राठौड़ निमित्त शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर