न्यूज़ प्रिंट, बीते दिवस गांधी पार्क में बंगाली महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। जनपद उधम सिंह नगर से हजारों की संख्या में युवा, मातृशक्ति और बंगाली समाज से जुड़े लोग पहुंचे थे तथा यह सम्मेलन ऐतिहासिक रहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बंगाली समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने मंच से अपनी आवाज उठाई। बंगाली महासम्मेलन की सफलता पर परिमल राय ने सभी युवाओं, मातृशक्ति और बंगाली समाज के लोगों का आभार जताया।
परिमल राय ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बंगाली समाज के लोगों ने राजनीतिक दृष्टिकोण को पीछे छोड़ते हुए एकजुटता का परिचय दिया है और यह एकजुटता आने वाले समय में बंगाली समाज को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि तीन सूत्रीय मांग को लेकर बंगाली समाज के नेतृत्वकर्ताऔं ने आवाज उठाई और सरकार तक अपनी बात पहुंचाई। उन्होंने कहा की बंगाली समाज को हमेशा राजनीतिक दलों ने हाशिए पर रखा है लेकिन अब बंगाली समाज एकजुट हो चुका है और मजबूती से अपनी आवाज उठाएगा। उन्होंने सभी समाज के लोगों का आभार जताया।