35.9 C
Rudrapur
Saturday, June 21, 2025

Rudrapur : आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में सीबीएसई विज्ञान कार्यशाला आयोजित, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में सीबीएसई द्वारा द्विदिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय था माध्यमिक कक्षाओं में विज्ञान शिक्षण। इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और प्रमुख संसाधन व्यक्तियों, सोनिका अग्रवाल एवं भावना भानोट को पौधे भेंट किया गया।

कार्यशाला में दोनों संसाधन व्यक्तियों ने विज्ञान शिक्षण को रोचक एवं प्रभावशाली बनाने हेतु विविध गतिविधियों और खेलों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने यह बताया कि किस प्रकार इन नवाचारों द्वारा छात्रों की जटिल अवधारणाओं को सरल और मनोरंजक ढंग से समझाया जा सकता है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना और विज्ञान विषय को छात्रों के लिए अधिक आकर्षक और समझने योग्य बनाना था। कार्यशाला में एनईपी 2020 के सभी मानकों को समझाया गया था। अच्छे स्कूल परिणाम लाने के लिए प्रश्न पत्र को सही ढंग से बनाने का तरीका बताया गया। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से न केवल शिक्षकों को लाभ होता है, बल्कि इससे छात्रों की सीखने की प्रक्रिया में भी गुणात्मक सुधार होता है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर