न्यूज़ प्रिंट ,रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं समाजसेवी संजय ठुकराल ने बीती शाम सिडकुल में आयोजित गणेश महोत्स, गांधी कालोनी स्थित वैष्णो मंदिर, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर और अतिरिक्त सुभाष कालोनी स्थित मां शीतला मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में प्रतिभाग कर पूजा अर्चना की आयोजित सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। सिडकुल में आयोजित गणेश महोत्सव में स्कूली बच्चों ने धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया। वैष्णो मंदिर आयोजित महोत्सव में मां दुर्गा व महिसासुर संग्राम की लीला ने मंत्रमुग्ध कर दिया। सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में श्याम खाटू श्याम जी के दरबार में श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। वहीं मां शीतला मंदिर में धार्मिक झांकियों ने मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सौहार्द्र और भाईचारा बढ़ाते है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में विभिन्न पर्व और त्यौहारों का विशेष महत्व है। धार्मिक पर्व हमें अलग संदेश देते हैं और सही राह पर चलने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना जाता है। उन्हें विघ्न हर्ता भी माना जाता है। उनकी पूजा अर्चना से सभी तरह के विघ्न दूर होते हैं। इस अवसर पर कुशल अग्रवाल, सुल्तान सिंह, राजकुमार भुसरी, राजकुमार चावला, ललित सिंह बिष्ट, हैप्पी चौहान, अजय नारायण, अशोक राजपूत, गगन ग्रोवर, बंटी कोली, सुदीप ठाकुर, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।