33 C
Rudrapur
Sunday, April 20, 2025

किच्छा: हरीश हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद किया, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें

किच्छा। पुलिस ने हरीश हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी पारुल और उसके प्रेमी मो. रईस उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई चल रही है।
गुरुवार दोपहर को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 मार्च 2025 को पारुल ने अपने पति हरीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 19 मार्च को मृतक के भाई शंकर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। एसपी क्राइम के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था, और मुखबिर की सूचना पर पारुल और रईस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की योजना और घटनाक्रम को स्वीकार किया। पारुल और रईस के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका हरीश विरोध करता था। इसके चलते पारुल ने रईस के साथ मिलकर हरीश की हत्या करने की योजना बनाई और 15 मार्च 2025 को तकिये से उसका गला दबा दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की डिटेल से इस प्रेम प्रसंग का खुलासा किया, जिससे पूरे मामले का राज़ साफ हुआ।
पुलिस की टीम में प्रभारी कोतवाली किच्छा आईपीएस अधिकारी निशा यादव, निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी सुरेन्द्र रिंगवाल सहित अन्य अधिकारी और टीम सदस्य शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर