9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

भाजपा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला -आर्य…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

भाजपा के खिलाफ 9 सितंबर को डीएम कार्यालय में होगा विरोध प्रदर्शन 

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में कांग्रेस आगामी 9 सितंबर को राज्य के सभी डीएम कार्यालय में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष आर्य पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार सहित सभी जनपदों में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है जिससे आम आदमी भयभीत है। राज्य में लूट ,हत्या ,बलात्कार ,चोरी, डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही हैं और पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही जो सरकार की मंशा को दर्शाता है।

add:

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है हर विभाग में भ्रष्टाचार हावी है और इस पर सरकार लगाम नहीं लग रही। उन्होंने कहा कि कोसी नदी पर खनन माफिया हावी हो चुके हैं नदी के साथ-साथ वह जंगलों का सीना चीर रहे हैं अवैध वसूली खुलेआम की जा रही है ।उन्होंने कहा राज्य आपदा से प्रभावित है लेकिन सरकार इन सब सवालों से जवाब देने से भाग रही है। उन्होंने कहा लोगों की जमीनें छीनी जा रही हैं और कानून व्यवस्था चरमरा गई है जिसको लेकर 9 सितंबर को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ,मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, योगेश चौहान, निशांत शाही, ममता रानी ,पुष्कर राज जैन, सतीश राजपूत ,अनिल शर्मा, हरीश बावरा, मोनिका ढाली, ममता हालदार, संजीव रस्तोगी, रामप्रसाद समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर