9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

डोईवाला के नकरौंदा में रोड पर बह रहा सीवर का गंदा पानी, सड़क हुई खस्ताहाल…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,देहरादून। डोईवाला विधानसभा के नकरौंदा क्षेत्र में सड़क पर सीवर का गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। सीवर का पानी बहने के कारण रोड खस्ताहाल हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिनमें गंदा पानी इकट्ठा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डोईवाला के नकरौंदा में रोड पर बह रहा सीवर का गंदा पानी

डोईवाला विधानसभा के अपर नकरोंदा क्षेत्र मे वार्ड नंबर 99 के अंतर्गत सड़क टूटने की वजह से राहगीरों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ये क्षेत्र नगर निगम देहरादून के अंतर्गत भी आता है। इसके साथ ही सड़क के बीचों-बीच गुजरने वाली सीवर लाइन का पानी ओवर फ्लो होने की वजह से सड़कों पर बह रहा है।

add:

खस्ताहाल सड़क की कोई नहीं ले रहा सुध

लगातार सीवर का पानी बहने से सड़क में की स्थानों पर गहरे-गहरे खड्डे बन गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्रकार से टूटकर खस्ता हाल हुई सड़क की सुध लेने के लिए ना तो कोई जन प्रतिनिधि पहुंच रहा है। ना ही विभाग से कोई अधिकारी इसकी सुध ले रहा है।

सड़क को ठीक कराने और सीवर लाइन को दुरूस्त कराने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये क्षेत्र विधानसभा से मात्र सात किलोमीटर दूर है। ऐसे में जब राजधानी से लगे इलाकों की ये स्थिति है तो राजधानी से दूर दराज के इलाकों का आलम क्या होगा। लोगों ने सड़क को ठीक कराने और सीवर लाइन को भी दुरूस्त करने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर