रंधावा की मां तो बंटी की ओर से भाभी ने की है दावेदारी
भाजपा से टिकट के लिये दो बड़े नेताओं ने फंसा रखी नाक
न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। पहली बार नगर पंचायत बनी लालपुर सीट पर दो बड़े नेताओं ने टिकट के लिये अपनी नाक फंसा रखी है। सामान्य से ओबीसी महिला हुई लालपुर नगर पंचायत में भाजपा से अमृतपाल रंधावा की मां बलविन्दर कौर और बंटी खुराना की भाभी हरविन्दर कौर टिकट मांग रहीं हैं।
दोनों ही दावेदारों के लिये क्षेत्र के दो नेताओं ने जोर लगाया हुआ है। बता दें कि लालपुर नगर पंचायत सीट पर पांच हजार से अधिक वोटरों ने चुनाव में हिस्सा लिया है
पहली बार नगर पंचायत बनी इस सीट से चुनाव जीतकर इतिहास बनने की होड़ में भाजपा से कई दावेदार हैं। इनमें से प्रमुख दावेदारों के लिये पार्टी के बड़े नेता देहरादून में जोर लगा रहे हैं। सूत्रों की माने तो अमृतपाल सिंह रंधावा की मां बलविन्दर कौर और बंटी खुराना की भाभी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरविन्दर कौर के बीच टिकट को लेकर कड़ी टक्कर है। अगर बात करें बंटी खुराना की तो वह लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी भाभी भी जिला पंचायत सदस्य रहीं हैं। वहीं, अमृतपाल की पहचान एक स्थानीय भाजपा नेता के तौर पर है। अमृतपाल के अनुसार वह लंबे समय से लोकल की राजनीति में सक्रिय हैं और भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। अगर पार्टी ने उनको टिकट दिया तो वह वहां से जीत दर्ज करेंगे। चर्चा है कि भाजपा संगठन में दोनों की नामों को लेकर खूब मंथन हो रहा है। लेकिन पार्टी की ओर से लिस्ट जारी होने तक इंतजार करना होगा।