पिछले दिनों सुरेश का बयान सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। भाजपा नेता सुरेश गौरी के बयान पर उपजा विवाद आज उनके माफी मांगने के बाद समाप्त हो गया। सुरेश ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के समक्ष अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि भाजपा नेता सुरेश गौरी ने विगत दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक बयान दिया था। उनके बयान पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व पूर्वांचल समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन का आरोप था कि सुरेश गौरी ने उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचायी है। इसके चलते सुरेश गौरी के पुतले भी कई स्थानों पर आग के हवाले किये गये। जिसके बाद आज स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के सामने सुरेश गौरी ने माफी मांगते हुये खेद जताया। फिलहाल, सुरेश के माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हो गया है। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मनोहर चंद लोहनी, संजीव कुमार सिंह, एमपी श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र पांडे, राजपाल सिंह, सुभाष मिश्रा, भोपाल सिंह रावत, रणजीत सिंह, मदन मोहन शर्मा, महेंद्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह, पवन राणा, कमल पांडे, पूरन परिहार, राम सिंह, महेश गंगवार आदि मौजूद रहे।
Rudrapur : गौरी ने अपने बयान पर माफी मांगी, विवाद समाप्त, पढ़े पूरी खबर…
