11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur : तूफानी जनसंपर्क कर चार वार्डो के चुनाव कार्यालय का विधायक अरोरा ने किया उद्घाटन, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

कांग्रेस ने सदैव बांटने की राजनीति, जनता का मन भाजपा के संग : विधायक शिव

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन व डोर टू डोर जनसंपर्क किया। विधायक शिव अरोरा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन मे वार्ड न. 8 विवेक नगर मे पार्षद प्रत्याशी शिव कुमार गंगवार के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन व जनसभा को सम्बोधित किया, वही वार्ड न. 7 आजाद नगर मे भी पार्षद प्रत्याशी कैलाश राठौर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष मे वोट मांगे, वही रमपुरा वार्ड न. 24 से पार्षद प्रत्याशी नीलम कोली के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जहाँ सैकड़ो लोग मौजूद रहे और वार्ड न. 4 के प्रत्याशी राजेंद्र निषाद मोनू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर घर-घर जाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे वोट मांगे। विधायक शिव अरोरा बोले वह रोज सुबह से ही अलग अलग वार्डो के भ्रमण पर निकल जा रहे है वही देर शाम तक लगातार भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे वोट मांग रहे है जहाँ जनता मे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे भारी उत्साह देखने मे आ रहा है जो बताता है की आमजन ने भाजपा सरकार की कार्य नीति को सराहा है।

विधायक बोले ऐसे अनेको कार्य व जनकल्याणकारी योजना को लेकर हम घर घर प्रचार के लिये जा रहे है जहाँ जनता का अपार समर्थन व प्यार भाजपा के पक्ष मे मिल रहा है हमको पूर्ण विश्वास है आने वाली 23 जनवरी को भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे मतदान कर भारी वोटो से जीत सुनिश्चित करने का कार्य रुद्रपुर की महान जनता करेगी व हमारे सर्वाधिक पार्षद भी जीतकर नगर निगम पहुँचेगे।

इस दौरान दर्जामंत्री विनय रुहेला, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, रश्मि रस्तोगी, सुरेश कोली, शिव कुमार गंगवार, कैलाश राठौर, छेदालाल राठौर, किशन कोली, प्रीत ग्रोवर,जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, गुन्नू चौधरी, मुकेश रस्तोगी, एम पी मौर्य, सोनू कोली, विधान पांडेय, विजय डे,राजेंद्र राठौर, एनडी राठौर व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर