उड़द के बीज खराब देने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग : विर्क
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर : तराई किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क में ऐलान किया है कि अगर उड़द के किसानों को 25 तारीख़ तक इंसाफ़ नहीं मिला नक़ली बीज विक्रेताओं के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई नहीं हुई तो 26 तारीख़ से उरद के किसान अपनी फसल के साथ कलेक्ट्रेट में डालेंगे डेरा यही मनाएंगे दिवाली।

विर्क ने कहा कि 26 तारीख़ को संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठन किसानों की इन समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में जुटेंगे जिस तरह से जनपद में कृषि अधिकारियों एवं बीज प्रमाणीकरण संस्थाओं की साठगांठ से नक़ली बीज एवं दवाइयों का गोरखधंधा चल रहा है एक तरफ़ सरकार फसल चक्र यानि crop divedufication की बात कर रही है दुसरी ओर आए दिन किसानों के साथ धोखा धड़ी हो रहा है और विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है इसलिए विभागीय अधिकारियों को भी बेनक़ाब किया जाएगा।