न्यूज़ प्रिंट, बीते दिनों एक चौकी इंचार्ज द्वारा सिख युवक से बढ़ चुकी के खिलाफ सिख समाज राजनेता और व्यापारियों में रोज आ गया उन्होंने आरोपी दारोगा को सस्पेंड करने की मांग को लेकर गल्ला मंडी में एक विशाल जनसभा आयोजित की। जिसमें तमाम लोगों ने एक स्वर से चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किए जाने की मांग उठाई। पिछले दिनों दो युवक बाइक पर जा रहे थे तभी आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल ने उन्हें रोक लिया और एक सिख युवक से अभद्रता करने शुरू कर दी।

पुलिस उत्तराखंड में माफियाओं की मित्र बन चुकी है: बेहड़
जैसे यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तमाम लोगों में आक्रोश छा गया और उन्होंने चौकी और कोतवाली का घेराव कर आरोपी दारोगा को सस्पेंड करने की मांग की। जिस पर एस एस पी ने उसे दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन सिख समाज और व्यापारियों को गुस्सा शांत नहीं हुआ। आज उन्होंने गल्ला मंडी में एक जनसभा की इसमें सिख समाज, व्यापारी और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे। विधायक तिलक राज बेहड ने कहा की मित्र पुलिस अब सिर्फ उत्तराखंड में माफियाओं की मित्र बन चुकी है उसे आम जनता के हितों से कोई लेना न देना नहीं है। 90 फीसदी अपराध भाजपा की शह पर किए जा रहे हैं ।भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून का डर नहीं है और मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे, पूरा राज्य वसूली और भ्रष्टाचार की सीमाएं पार कर चुका है।
दरोगा को सस्पेंड और जिले से बाहर भेजने की मांग
रुद्रपुर का उधान पार्क भी बेचने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसे भाजपा ने तोड मरोड़ कर पेश किया और जनता को भड़काने का काम किया। उन्होंने कहा की पुलिस विभाग समाज के हर वर्ग के साथ अभद्रता करता है ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कभी बंगाली समाज, कभी सिख समाज और कभी मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है ऐसे में तराई को सुरक्षित रखने के लिए सभी को आगे आना होगा क्योंकि राज्य बनाने में सभी का योगदान रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की पुलिस को किसी भी व्यक्ति का मान मर्दन करने का अधिकार नहीं है यदि पुलिस कर्मी ईमानदार है तो उसकी प्रशंसा करना चाहिए और यदि पुलिसकर्मी किसी का अपमान करता है तो चुप नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपी दारोगा को सस्पेंड किया जाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारी और सिख समाज के आंदोलन को देखते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि वह पहले भी कई बार लाइन हाजिर हो चुका है, ऐसे में दरोगा को सस्पेंड किया जाए और उसे इस जिले से बाहर भेजा जाए अन्यथा व्यापारी शांत नहीं बैठेगा।
किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं है। जो चौकी इंचार्ज ने सिख युवक के कड़े और उसकी दस्तार पर हाथ डाला, जिसे सिख समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा यदि दोषी दरोगा को सस्पेंड नहीं किया गया तो किसान भी इस आंदोलन में कूद पड़ेंगे।
इस दौरान मौजूद लोग
ठाकुर जगदीश सिंह, दिलजीत बाजवा, सतपाल ठुकराल, संजय ठुकराल, गुरु सेवक सिंह, गुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, विक्रम सिंह गोराया, हैप्पी विर्क, पलविंदर सिंह, विक्रम सिंह, प्रभजोत सिंह, हरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जगतार सिंह बाजवा, मनोज छाबड़ा, सुरेश कंबोज, नवतेज सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।